नमस्कार दोस्तों, उम्मीद करता हुं कि आप सभी ठीक होगे। अगर आप भी जानना चाहते हैं Best Business idea in hindi जो देगे आपको तगड़ा मुनाफा तो यह पोस्ट आपके लिए हैं। इस पोस्ट में हमने कुछ ऐसे ही बिजनेस आइडिया के बारे में बताया हैं। जिसको अपनाकर आप अच्छा बिजनेस शुरू कर सकते हो।
इन बिजनेस आइडिया में आपको ज्यादा निवेश की आवश्यकता नहीं होगी। आप केवल कुछ निवेश की सहायता से इसे शुरू कर सकते हैं। और आज के समय में इनकी काफी जरूरत पड़ रही हैं। जिस कारण इनमे कमाई करना काफी आसान हैं।
Table of Contents
Best Business idea in hindi:
हमारे द्वारा सुझाए गए बिजनेस आइडिया निम्न हैं। परंतु आप इनमें से केवल उसी को चुने जिसे आप मन लगाकर कर सके। बिना इच्छा के ये सभी बिजनेस फेल हो सकते हैं।
1. BLOGGING (ब्लॉगिंग) :
आज के समय में ब्लॉगिंग की लोगों में काफी लोकप्रियता बढ़ रही है। क्योंकि इसमें आप की कमाई लाखों में भी हो सकती हैं। और सबसे जरूरी बात कि इसको आप केवल 3 से 5 हजार की लागत के साथ शुरू कर सकते हैं।
इसके लिए आपको ब्लॉगिंग पर कम से कम 3 से 6 महीने काम करना पड़ता है। उसके बाद आप की कमाई शुरू हो जाती है। अगर आप लोगों के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
2. SOCIAL media service (सोशल मीडिया सर्विस) :
लोग ज्यादातर अपना समय सोशल साइट्स पर बिताते रहते हैं। परंतु वह उससे कमाना नहीं जानते। अगर आप इन सोशल साइट्स का अच्छे से इस्तेमाल करें तो आप यहां से ढेर सारे पैसे बना सकते हैं।
आज के समय में सभी कंपनियां चाहे फिर वह छोटी हो या बड़ी अपनी मार्केटिंग ऑनलाइन कराना पसंद करती है। इसके लिए उनको सोशल मीडिया का सहारा लेना पड़ता है।
आप उनके सोशल मीडिया साइट्स जैसे facebook, instagram, linkdein और twitter को संभालने का काम कर सकते हैं। इसके बदले में कंपनी आपको अच्छे रुपए देती हैं। और इस कार्य की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह आप इसे केवल एक लैपटॉप की मदद से शुरू कर सकते हैं। Best Business idea
3. EVENT management (इवेंट मैनेजमेंट):
यह बिजनेस भी आज के समय में काफी उभर कर आ रहा है। प्रत्येक घर में समय-समय पर कोई ना कोई प्रोग्राम जैसे शादी, जन्मदिन इत्यादि होती रहते हैं। परंतु आज के व्यस्त समय में वह अपने इन प्रोग्राम को अच्छे से संभाल नहीं पाते।
जिसके लिए वे इवेंट मैनेजर को नियुक्त करते हैं। इसके अंतर्गत आप उनके खर्चों में अपनी फीस जोड़ के कार्य को शुरू कर सकते हैं। और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। बस इसके लिए आपके पास अच्छे Worker होने जरूरी है। (Best Business idea)
इसमें भी आपको ज्यादा निवेश की आवश्यकता नहीं पड़ती। बस आपको शुरुआत के लिए थोड़ी कैपिटल की आवश्यकता पड़ती है। जब आपका कार्य अच्छे से चलने लग जाए तो आप इसको ऑटोमेशन पर भी लगा सकते हैं।
यह भी पढ़े :–
- SOIL HEALTH CARD: सरकारी मदद से गांव में शुरू करे ये बिजनेस
- 12TH के बाद 10 बेहतरीन कैरियर विकल्प | BEST CAREER OPTIONS AFTER 12TH IN 2022
4. INTERIOR desigNing (इंटीरियर डिजाइनिंग):
यह बिजनेस भी कम निवेश में शुरू होकर आपको अच्छा मुनाफा दे सकता हैं। घर सजाना प्रत्येक व्यक्ति को अच्छा लगता है। परंतु कई लोगों को इसके लिए समय नहीं मिल पाता या वह अच्छे से इस कार्य को नहीं कर पाते। इसलिए वह इंटीरियर डिजाइनर की मदद लेते हैं
आप उनको यही सब सर्विस देकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। अगर आपको डिजाइनिंग का शौक है। तो आपको यह बिजनेस जरूर करके देखना चाहिए। इसके बारे में अधिक जानकारी आप गूगल या यूट्यूब से भी प्राप्त कर सकते हैं। Best Business idea
5. Men power supply (नौकरों की नियुक्ति):
सभी प्रकार की कंपनियों में Men Power की आवश्यकता पड़ती रहती है। परंतु ज्यादातर कंपनियां खुद से नौकरियां ना देकर किसी Men Power Supply Agency को इसका कार्य देती है। क्योंकि इससे उनका कार्य भी कम होता है और उनकी लागत भी कम आती है।
इसके लिए आपको कम निवेश की आवश्यकता पड़ती है ।परंतु इसके लिए आपके पास मेन पावर होनी चाहिए। क्योंकि इसमें किसी भी संख्या में आपको मेन पावर सप्लाई करनी पड़ सकती हैं।
इस बीच की खास बात यह है कि आप इसमें प्रत्येक men सप्लाई करने के ऊपर कमा सकते हैं जिस पर आपको लाखों की इनकम होगी। Best Business idea
6. Pop corn making (पॉप कॉर्न बनाने का बिजनेस):
इस बिजनेस को आप मात्र ₹3000 से ₹5000 के निवेश में शुरू कर सकते हैं। और अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। यह ऐसा बिजनेस है जिसमे आप सिनेमा हॉल, मार्केट, स्कूल, कॉलेज कहीं से भी पैसा कमा सकते हैं। Best Business idea
7. Digital Marketing (डिजिटल मार्केटिंग):
यह कार्य भी काफी लोकप्रिय हो रहा हैं। क्यूंकि सभी कंपनी आजकल ऑनलाइन मार्केटिंग कराना पसंद करती हैं। जिसके लिए वह डिजिटल मार्केटर को ढूंढती हैं।
इस बिजनेस को आप केवल कुछ निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं। बस आपके पास इसके लिए नॉलेज होने की आवश्यकता हैं। इसके बारे में आप और अधिक ऑनलाइन जान सकते हैं।
8. YOUtube (यूट्यूब):
जब हम यूट्यूब पर कमाने की बात करते हैं तो कई लोग इसको झूठ मानते हैं। और सोचते हैं इसमें काफी समय लगेगा और यही सोचते-सोचते वह सालों गुजार देते हैं। परंतु अगर उन्हीं सालों को आप यूट्यूब को दें तो आप इसमें भी अच्छा बिजनेस खड़ा कर सकते हैं। जिससे आप की कमाई अनगिनत हो सकती हैं।
बस आवश्यकता है तो बिना हारे इस पर लगातार कार्य करने की अगर आपके पास समय नहीं है तो आप इसको पार्ट टाइम के तौर पर भी शुरू कर सकते हैं। Best Business idea
9. Dropshipping (ड्रॉपशिपिंग):
यह बिजनेस भी काफी अच्छा मुनाफा देने वाला बिजनेस हैं। और इस बिजनेस की सबसे अच्छी बात यह हैं। कि आप इसमें किसी भी प्रकार के उत्पाद या सर्विस को बेच सकते हैं।
आप इसके अंदर किसी दूसरे व्यक्ति से काम कराकर उसके साथ अपनी फीस जोड़कर ग्राहकों को वह सर्विस बेच सकते हैं। ऐसा ही आप उत्पाद के साथ कर सकते हैं। इसमें भी आपको नाममात्र निवेश की आवश्यकता पड़ती हैं।
10. Web designing (वेबसाइट बनाना):
आज के समय में चाहे कोई व्यापार छोटा हो या बड़ा प्रत्येक अपनी वेबसाइट बनवाना चाहते हैं क्योंकि इसी के आधार पर उनकी ब्रांडिंग सुनिश्चित होती है लोग किसी भी फ्रेंड को तभी मानते हैं जब वह उसके बारे में ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर पाते हैं।
इसके अंतर्गत वेबसाइट बनानी आनी चाहिए परंतु यह कोई मुश्किल कार्य नहीं है आप यूट्यूब पर वीडियो देख कर भी वेबसाइट बनानी सीख सकते हैं और अपने ग्राहकों से एक वेबसाइट के बात से 15000 तक रुपए वसूल सकते हैं पर ई-कॉमर्स वेबसाइट में यह अमाउंट 25 से 50 हजार रूपए तक बढ़ जाती है। Best Business idea
जरूरी सवाल और जवाब ( Question/answer):
सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
1. फास्ट फूड (Fast food)
2. रेस्टोरेंट्स का बिजनेस (Restaurant)
3. डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing)
4. इवेंट मैनेजमेंट (Event Management)
5. कमरा किराए पर देना (Room Rent)
कम इन्वेस्टमेंट में अच्छा बिजनेस कौन सा है?
सबसे कम निवेश में आप सोशल मीडिया मैनेजर का बिजनेस कर सकते हैं। जिसमे आपको केवल एक मोबाइल की जरूरत पड़ती हैं। और आप सीधा जाकर कस्टमर ला सकते हैं।
कौन सा बिजनेस घर बैठे करोड़ों कमाये?
अगर आप भी घर बैठे कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आप फास्ट फूड की स्टाल को शुरू कर सकते हैं। और धीरे–धीरे काम को बढ़ा कर करोड़ों रुपए कमा सकते हैं। इस बिजनेस को आप कम निवेश के साथ भी शुरू कर सकते हैं।